संवाददाता, मई 8 -- यूपी के कन्नौज में गुगरापुर में एक टीचर ने बच्चे की बेरहमी से पिटाई की। बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया। मामले में परिवार वालों ने टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षिका ने छात्र की पिटाई कर दी। मामले में पिता ने चौकी में शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामला कन्नौज के गुरसहायगंज के चौकी नौरंगपुर के गांव बारामऊ बांगर अंतर्गत उपग्राम सराय का है। एक शिक्षिका ने कक्षा पांच के छात्र अर्पित तिवारी पुत्र अभिषेक तिवारी की बांस के डंडे द्वारा पिटाई कर दी। जिससे अर्पित की पीठ पर डंडों के निशान पड़ गए। इतना ही नहीं आरोप है कि छात्र की आंख के पास भी चोट का निशान पड़ गया। बच्चे ने टीचर के बेरहमी से पीटने की जानकारी घर जाकर दी। परिवार ने बच्चे को इलाज...