रांची, नवम्बर 18 -- खूंटी, संवाददाता। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में टीचर नीड असेसमेंट का पहला दिन दो पाली में आयोजित किया गया। दोनों पालियों में कुल 118 शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी शैक्षणिक दक्षता का आकलन कराया। कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पाल चौधरी ने शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि यह आकलन परीक्षा शिक्षकों की ज्ञान-वृद्धि में सहायक सिद्ध होगी, जिसका सीधा असर छात्रों की शिक्षा पर पड़ेगा। उन्होंने शिक्षकों से निरंतर अपने ज्ञान का विस्तार करते रहने की अपील की। वहीं, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील ने सभी प्रतिभागी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस परीक्षा के आधार पर आगे प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने श...