रांची, नवम्बर 18 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के सतत क्षमता विकास और प्रशिक्षण की जरूरतों का आकलन करने के लिए आयोजित किए जा रहे टीचर नीड असेसमेंट (टीएनए) के दूसरे चरण की मंगलवार को शुरुआत हुई। पहले दिन राज्य के 63 प्रखंडों में आयोजित दोनों पालियों में 98 प्रतिशत से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया। दोनों पालियों को मिलाकर कुल 34,781 प्राथमिक शिक्षकों ने यह आकलन परीक्षा दी। सर्वाधिक भागीदारी बोकारो में शिक्षकों की देखने को मिली। बोकारो में 1997 में से 1996 शिक्षकों ने आकलन परीक्षा दी। यह पूरे राज्य में सर्वाधिक 98.60 प्रतिशत रहा। इसके बाद चतरा, देवघर और धनबाद क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहा। टीचर नीड असेसमेंट के दूसरे चरण के दूसरे दिन बुधवार को प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक असेसमेंट में शामिल होंग...