रांची, मई 2 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में टीचर नीड असेसमेंट में 6000 शिक्षकों को अंतिम मौका दिया जा रहा है। अगर पांच मई को टीचर नीड असेसमेंट में शामिल नहीं हुए तो उन पर कार्रवाई शुरू की जाएगी। राज्य में 4000 ऐसे शिक्षक हैं, जिन्होंने अभी तक टीएनए के लिए रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराया है। वहीं, 2032 शिक्षक वैसे हैं, जो 24 से 29 अप्रैल के बीच हुए टीएनए में शामिल नहीं हुए हैं। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् ने इसे गंभीरता से लिया है। जेईपीसी के राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने जिलों को निर्देश दिया है कि निर्धारित समय सीमा के अंदर 4000 शिक्षकों ने टीएनए के लिए निबंधन नहीं किया, जबकि निर्धारित तिथि में आयोजित टीएनए में भी 2032 शिक्षक मूल्यांकन के लिए नहीं पहुंचे। यह खेदजनक और गंभीर मामला है। जिन शिक्षकों का निबंधन नहीं हुआ है उनका तीन म...