रांची, नवम्बर 17 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। टीचर नीड असेसमेंट की शुरुआत 18 नवंबर से हो रही है। शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को इसको लेकर बैठक हुई। उन्होंने कहा कि टीचर नीड असेसमेंट राज्य के एक लाख 11 हजार शिक्षकों के क्षमता निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण और संगठित पहल है। टीचर नीड असेसमेंट को सीसीपीडी कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कि संकल्पना है कि राज्य के शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति जिम्मेदार बनाया जाए। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री की ओर से टीचर नीड असेसमेंट और सीसीपीडी कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। उन्होंने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक और प्रखंडस्तरीय शिक्षा पदाधिकारियों को टीचर नीड असेसमेंट के दौरान प्रत्येक दिन कम से कम 2 से 3 असेसमेंट केंद्रों का भ्रमण ...