गुड़गांव, अप्रैल 14 -- गुरुग्राम। शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय स्कूलों के शिक्षकों को एमआईएस पोर्टल पर ऑनलाइन टीचर डायरी लिखने के आदेश के विरोध में अब शिक्षक संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग के इस आदेश को अव्यवहारिक करार देते हुए 17 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। संघ के जिला प्रधान अशोक प्रजापति ने इस बारे में शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखकर चेताया है कि यदि यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो संघ इस निर्णय के खिलाफ आंदोलन करेगा। डिजिटल टीचर डायरी का निर्णय शिक्षकों पर एक ओर अनावश्यक बोझ है। इसके क्रियान्वयन से शिक्षण कार्य भी बाधित होगा। उन्होंने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन केवल एक आदेश के विरोध में नहीं है, बल्कि शिक्षक समुदाय की गरिमा व अधिकारों की रक्षा के लिए है। उन्होंने सभी खंड प्रधान...