वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 3 -- यूपी के मुरादाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कोतवाली क्षेत्र के जीजी हिन्दू इंटर कॉलेज में मंगलवार सुबह डांट से क्षुब्ध दसवीं के एक छात्र ने शिक्षक अरुण कुमार त्यागी पर चाकू से हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब शिक्षक स्कूल गेट से प्रवेश कर रहे थे। हमलावर छात्र वारदात के बाद भाग गया। पुलिस ने शिक्षक की शिकायत पर छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। वहीं, कॉलेज प्रबंधन ने छात्र को दो महीने के लिए निष्कासित कर दिया है। प्रिंसिपल डॉ. कुलदीप बरनवाल ने बताया कि छात्र को बोर्ड परीक्षा तक कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मानसरोवर कॉलोनी निवासी शिक्षक अरुण कुमार त्यागी इतिहास और नागरिक शास्त्र पढ़ाते हैं और दसवीं कक्षा में विज्ञान भी पढ़ाते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुब...