अलीगढ़, जुलाई 18 -- खैर, संवाददाता| कस्बा खैर के अलीगढ़ पलवल रोड स्थित विद्यालय में पढ़ने वाली एक 14 वर्षीय कक्षा नौवीं की छात्रा ने टीचर के ङाटने पर गुस्से आकर छात्रा ने विषैला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की सोच ली। बता दें कि कस्बा खैर के ब्लॉक कॉलोनी निवासी आरोनी पुत्री सोमवीर सिंह रोजाना की तरह अपने अपने विद्यालय गई थी वहां पर टीचर ने किसी बात पर नौवीं क्लास की छात्रा आरोनी को डांट लगा दी छात्रा ने कुछ देर बाद फोन कर अपने भाई अभय को विद्यालय बुला लिया वहां पर मौजूद भाई ने भी टीचर से बात की पर बात नहीं बनी | भाई के बताए अनुसार बताया कि मैंने विद्यालय की टीचर से कहा था कि इसको स्कूल से मत निकालो इसका भविष्य खराब हो जाएगा पर टीचर में एक न सुनी मुझे और मेरी बहन को वहां से भगा दिया। जब हम दोनों घर पर आ गए तो मेरी बहन अपने कमरे म...