चंडीगढ़।, अगस्त 22 -- Bhiwani Teacher Manisha Case Updates: हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू कस्बे में 19 साल की महिला टीचर मनीषा की रहस्यमयी मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। 11 अगस्त को घर से स्कूल जाने के बाद लापता हुई मनीषा का शव 13 अगस्त को सिंघानी गांव के पास एक खेत में बुरी हालत में मिला था। इस घटना के बाद से ही परिवार, ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों का आक्रोश लगातार बढ़ता गया। इसे देखते हुए हरियाणा सरकार को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपनी पड़ी। मनीषा 11 अगस्त को अपने घर ढाणी लक्ष्मण से स्कूल के लिए निकली थी। उसने अपने परिवार को बताया था कि स्कूल के बाद वह एक नर्सिंग कॉलेज में भी जाएगी। उसी दिन से वह लापता हो गई। परिवार ने जब पुलिस से संपर्क किया, तो आरोप है कि पुलिस ने शुरुआती जांच में लापरवाही बरती और केवल खानापूर्ति के ...