शिमला, अक्टूबर 4 -- हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने सिरमौर जिले के रोनहाट स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में घटित एक शर्मनाक लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई विद्यालय की तरफ से जारी एक चेक में बेहद गलत व बेतुके शब्द वाली अंग्रेली लिखने को लेकर की गई है। इस घटना को गंभीर मानते हुए शिक्षा निदेशालय ने संबंधित ड्रॉइंग मास्टर को निलंबित कर दिया है, जबकि प्रधानाचार्य पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। मामला उस समय सामने आया जब विद्यालय की ओर से 25 सितंबर को मिड-डे मील (पीएम पोषण) योजना के तहत जारी एक चेक कई बड़ी गलतियों की वजह से बैंक में बाउंस हो गया। इस चेक में 7,616 रुपए की राशि को अंकों में तो सही तरीके से लिखा गया था, लेकिन शब्दों में अंग्रेजी में इसे लिखते समय बेहद हास्यास्पद तरीके से लिखा गया। इस...