समस्तीपुर, मई 31 -- हसनपुर। हसनपुर प्रखंड के कन्या विद्यालय मालदह के शिक्षक बैद्यनाथ रजक को अपर मुख्य सचिव एवं शिक्षा विभाग के निदेशक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय में नवाचार एवं उत्कृष्ट कार्य करते रहने वाले शिक्षक बैद्यनाथ रजक को अप्रैल माह के लिए टीचर ऑफ द मंथ के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। अपने विशेष अंदाज में गीत गाकर रोचक तरीके से बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक बैधनाथ अनोखे शिक्षण शैली के कारण सुर्खियों में बने ही रहते हैं। पूर्व में भी उन्होंने खेल-खेल में पढ़ाई, किताब से दिल लगाने, लू से बचाव, चमकी को धमकी, स्पर्शाघात से बचाव सहित नामांकन जागरूकता में भी उनके कार्य को राज्य स्तर पर सराहा गया है। कन्या विद्यालय मालदह में बच्चों को आओ भाई खेलें खेल को लेकर उत्साहित किया। बीईओ संगीता मिश्रा ने शिक्षक की उपलब्धि पर हर्ष...