छपरा, सितम्बर 2 -- डोरीगंज, एक संवाददाता ।सारण जिला के सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवरहियां के विशिष्ट शिक्षक राजेश रौशन को शिक्षा विभाग से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। यह प्रशस्ति पत्र शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया है। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्य के विभिन्न जिलों के शिक्षक - शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।राज्य के शिक्षा विभाग ने जुलाई 2025 के लिए 54 शिक्षकों को टीचर ऑफ द मंथ पुरस्कार दिया है जिसमें सारण जिला के सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवरहियां के शिक्षक राजेश रौशन भी शामिल हैं।इस पुरस्कार को पाकर शिक्षक राजेश रौशन काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि प्रशस्ति- पत्र पाकर एक नई ऊर्जा मिली है।इससे और बेहतर श...