कौशाम्बी, जून 20 -- शिक्षकों की समस्याओं का अब त्वरित निस्तारण हो सकेगा। साथ ही उनकी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाएगा। इसके लिए बीएसए ने शुक्रवार को 'टीचर्स हेल्प डेस्क' का गठन कर दिया है। हेल्प डेस्क के सात पटल पर 11 कर्मचारियों को नोडल व सह नोडल की जिम्मेदारी दी गई है। जिले में 1091 बेसिक स्कूल के साथ सहायता व मान्यता प्राप्त स्कूल भी संचालित किए जा रहे हैं। इन विद्यालयों में शिक्षक व शिक्षिकाएं नियमित शिक्षण कार्य कर रही हैं। इन शिक्षकों की समस्या के त्वरित निस्तारण के लिए बीएसए कार्यालय में टीचर्स हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। सात पटलों पर नोडल व सह नोडल की भी तैनाती कर दी गई है। जिसमें खंड शिक्षाधिकारी राजीव प्रताप सिंह, प्रमोद कुमार व नसरीन फारूकी को सभी प्रकार की समस्या के निस्तारण व सुझाव के लिए नामित किया गया है। इन...