रामपुर, जून 14 -- टीचर्स सेल्फ केयर टीम के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद आर्य के निर्देश पर जिला संयोजक अनुपम कुमार पटेल के नेतृत्व में नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बाकर में कार्यरत शिक्षिका रजनीश कुमारी के निधन पर उनके निवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 15 जून को आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया। टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश बेसिक,माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के शिक्षक ,शिक्षामित्र,अनुदेशक एवं कार्मिकों की संस्था है जो वैधानिक निधन पर सदस्यों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है अब तक संस्था 336 परिवारों को 138 करोड़ की सहायता प्रदान कर चुकी है। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता जगदीश पटेल, जिला सह संयोजक केशव कुमार, नितिन राजपूत, लता पाल, उमाकांत ,हरिओम शर्मा आईटी सेल प्रभारी वरुण आर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...