आगरा, अप्रैल 10 -- बेसिक टीचर्स क्रिकेट एसोसिएशन कासगंज के तत्वावधान में टीचर्स प्रीमियर लीग टूर्नामेंट-2 का समापन हुआ। टी पी एल में होने वाले मैचों की श्रंखला का मंगलवार राजकीय स्टेडियम सोरों में फाइनल मैच खेला गया। इस टूर्नामेंट में कासगंज जनपद के सभी विकासखंडों की टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच गंजडुंडवारा सुपर टाइटंस और राइजिंग स्टार पटियाली के बीच राजकीय स्टेडियम में खेला गया। राइजिंग स्टार पटियाली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। रोमांचक मैच में राइजिंग स्टार के गेंदबाजों ने गेंदबाजी से गंजडुंडवारा सुपर टाइटन्स को आठ विकेट खोकर 155 पर रोक दिया। गंजडुंडवारा टीम के कप्तान सिद्धार्थ 29 रन देकर 3 विकेट गिरने के बाद हितेश के साथ मिलकर 85 रन की साझेदारी की और शानदार 63 रन की पारी अपनी टीम के लिए खेली,बल्लेबाज हितेश कुमार 25,...