धनबाद, अप्रैल 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले पहली से 12वीं तक के शिक्षकों के लिए अनिवार्य टीचर्स नीड असेसमेंट के लिए मंगलवार से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सेंटा (सीईएनटीए) एप तैयार किया है। शिक्षकों को प्ले स्टोर से सेंटा एप को डाउनलोड करना होगा। बताते चलें कि टीचर्स नीड असेसमेंट का आयोजन 24 से 29 अप्रैल तक होगा। शिक्षकों के प्रशिक्षण की वास्तविक आवश्यकताओं को समझने के लिए वर्ष में दो बार अप्रैल और अक्तूबर में टीएनए आयोजित किया जाएगा। कैसे करें रजिस्ट्रेशन सेंटा एप में प्रोफाइल बनाने के लिए शिक्षक पहले जीमेल आईडी के माध्यम से प्रोफाइल बनाना होगा। जीमेल एकाउंट नहीं है तो साइनअप में जाकर अपना व्यक्तिगत विवरण भरें। भूमिका के स्थान पर टीचर का चयन करना होगा। साइनअप में...