पलामू, अप्रैल 30 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि । मेदिनीनगर के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट उच्च विद्यालय मेदिनीनागर में आयोजित टीचर्स नीड्स असेसमेंट कार्यक्रम में मंगलवार को सदर प्रखंड के कुल 132 शिक्षकों ने सहभागिता की। यह कार्यक्रम प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया था, पूर्व में प्राथमिक शिक्षकों का असेसमेंट सम्पन्न हो गया था। उच्च प्राथमिक औऱ माध्यमिक शिक्षकों के लिए टीचर नीड्स असेसमेंट के लिए मंगलवार अंतिम दिन था। ज्ञात हो कि बीते पांच दिनों से चल रहे शिक्षकों का ऑनलाइन मूल्यांकन सेंटा ऐप्प के माध्यम से किया जा रहा है।शिक्षकों के असेसमेंट के अंतिम दिन कुल 134 शिक्षकों को नामित किया गया था, जिनमें से 132 शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रखंड से वीक्षक एवं तकनीकी सहयोगी के रूप में लक्...