कौशाम्बी, सितम्बर 4 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। सिराथू तहसील क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में गुरुवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को जीपीएस पब्लिक स्कूल एवं गंगा प्रसाद साहू इंटर कॉलेज में विभिन्न आयोजन हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा से हुई। प्रिंसिपल सच्चिदानंद त्रिपाठी ने बच्चों को शिक्षक दिवस के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि पांच सितंबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षक और दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। उनकी जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान विद्यालय में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता हुई। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने शिक्षकों से केक कटवाया। शिक्षक शशिकमल मिश्र, आकाश श्रीवास्तव, अनिल विश्वकर्मा...