हिन्दुस्तान टीम, अप्रैल 9 -- यूपी के देवरिया में एक स्कूल के शिक्षकों का रिलीविंग रोकने के लिए छात्र-छात्राएं भरी कक्षा में रोने लगे। बच्चों ने एक शिक्षक का लाया हुआ मिठाई और मिड डे मील करने से इंकार कर दिया। ये मामला रामपुर कारखाना विकासखंड के पोखरभिंडा लाला पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है। इस स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार राय, हृदयानंद भारती और अखिलेश गुप्ता पढ़ाते हैं। पिछले दिनों हुई एआरपी परीक्षा में प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार राय और सहायक अध्यापक अखिलेश गुप्ता सफल हो गए। साक्षात्कार में भी दोनों शिक्षक सफल रहे और दोनों का चयन अलग-अलग विकासखंड में हो गया है। इस बात की जानकारी मिलते ही छात्र-छात्राएं और अभिभावक परेशान हैं। ग्राम प्रधान कमलेश यादव समेत गांव के संजय श्रीवास्तव, राजेश यादव, राकेश यादव, पवन समेत अन्य ...