देवरिया, मई 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। टीके से नियंत्रित होने वाली बीमारियों की निगरानी की जायेगी। स्वास्थ्य विभाग में रियल टाइम डिजिटल सर्विलांस शुरू किया गया है। बीमारी की निगरानी को यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल बनाया गया है। यूडीएसपी से आधा दर्जन बीमारियों की निगरानी होगी। बीमारी की निगरानी को चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। अपने स्वयं के यूडीएसपी प्लेटफार्म का उपयोग करके वैक्सीन प्रिवेन्टेबिल डिजीजेस की रीयल टाइम डिजिटल सर्विलान्स जिले में शुरू हो गया है। इस पोर्टल का शुभारम्भ मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ अनिल गुप्ता व भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डा. अर्चना पाण्डेय ने किया। सीएमओ डा. अनिल गुप्ता ने कहा कि यूनीफाइड डिजीज सर्विलान्स पोर्टल के माध्यम से टीके से रोकी जाने वाली बीमारियो की निगरानी, शीघ्र पहचान एव...