आगरा, दिसम्बर 5 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीसीआई इंडिया ने गावी परियोजना के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। स्वास्थ्य कर्मियों को जीरो डोज व छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण को लेकर जानकारी दी गई। टीकाकरण को लेकर हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा अधीक्षक डा. शिवाश्री तिवारी ने की। प्रशिक्षण में पीसीआई इंडिया के वरिष्ठ क्लस्टर कोऑर्डिनेटर मुकीम अहमद ने प्रतिभागियों को टीकाकरण से जुड़ी तकनीकी ज्ञान, माइक्रो प्लानिंग, फील्ड सर्वे, कम्युनिटी काउंसलिंग, टीकाकरण कवरेज बढ़ाने की रणनीतियों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। क्लस्टर कोऑर्डिनेटर कुमारी सीमा नाज़ ने भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य क्षेत्र में जीरो डोज़ बच्चों का चिन्हीकरण कर उनका शीघ्र टीकाकरण सुनिश्चित करना, पेंटा और एमआर टीकाकरण से छूटे बच्चों क...