उन्नाव, नवम्बर 30 -- उन्नाव। अजगैन थानाक्षेत्र के मकूर गांव में तीन माह के मासूम की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। टीकाकरण के 24 घंटे के भीतर हुई इस दर्दनाक घटना से परिवार और ग्रामीणों में आक्रोश है। परिजनों का आरोप है कि बच्चे की बिगड़ती हालत के बावजूद आशा बहुओं और स्वास्थ्य कर्मियों ने लापरवाही बरती, जिसकी कीमत मासूम ने अपनी जान देकर चुकाई। अब गांव में टीकाकरण व्यवस्था और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली गंभीर सवालों के घेरे में है। गांव निवासी सूरज लोध के तीन माह के बेटे गौरव को शुक्रवार को गांव में आशा बहुओं की देखरेख में हुए नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान टीका लगवाया गया था। परिजनों का कहना है कि टीका लगने के कुछ घंटे बाद ही बच्चे के शरीर में सूजन आने लगी और उसे बुखार चढ़ गया। इसके साथ ही वह लगातार रोने लगा। आशा बहुओं को कई बा...