बस्ती, मई 20 -- कुदरहा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड कुदरहा की ग्राम पंचायत चकिया का राजस्व गांव भरवलिया उर्फ टीकुईया त्रुटिपूर्ण परिसीमन के कारण संतकबीर नगर जनपद में चला गया जिसके कारण गांव का विकास बाधित हो रहा है। गलत परिसीमन के कारण शासकीय योजना के लाभ से ग्रामीण वंचित हो रहे है। दर्जनों ग्रामीणों ने मंडलायुक्त को लिखित शिकायती पत्र देकर राजस्व गांव को बस्ती में सम्मिलित करने की मांग किया था। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत चकिया के राजस्व गांव भरवलिया उर्फ टिकुईया, जनपद-बस्ती और संतकबीर नगर जिले के संयुक्त निवासी है। भरवलिया गांव का पंचायती चुनाव बस्ती से तथा विधान सभा/लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र संतकबीरनगर जनपद से सम्पन्न कराया जाता है। कागजी अभिलेख खतौनी, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र, पुलिस स्टेशन आदि तहस...