बिजनौर, जून 26 -- बच्ची के टीका लगाने से स्टाफ के इंकार पर गुरुवार को जिला महिला चिकित्सालय के टीकाकरण कक्ष में एक युवक ने हंगामा कर दिया। स्टाफ का कार्ड को देखकर कहना था कि टीका लग चुका है। जबकि बच्ची के पिता का कहना था कि ऑनलाइन पोर्टल पर टीका दर्ज नहीं है। गांव हादरपुर निवासी शुभम कालखंड के अनुसार उसकी तीन माह की बेटी को गांव में ही सब टीके लगते आ रहे थे। 18 मई को जब वह गांव में ही बच्ची को ओरल व पेंटा लगवाने पहुंचा तो बच्ची को बुखार था। इस पर वहां की एएनएम ने बुखार में टीका लगाने से मना करते हुए बुखार ठीक हो जाने पर जिला महिला अस्पताल जाकर टीका लगवाने की सलाह दी। शुभम के अनुसार वह 22 मई को जिला महिला अस्पताल आया तो बच्ची को पैन्टा तो लगा दिया गया, लेकिन ओरल वैक्सीन नहीं पिलाई गई और उसे यह कहकर लौटा दिया गया कि टीका लग चुका है। गांव मे...