बागपत, मई 9 -- असारा गांव में स्वास्थ्य केन्द्र पर टीका लगाने को लेकर हुए विवाद में महिला ने एएनएम को थप्पड़ मारते हुए सरकारी रिकार्ड फाड़ दिए। लोगों ने किसी तरह एएनएम को बचाया। पीड़िता ने आरोपी महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। छपरौली सीएचसी के अधीन असारा के उपकेन्द्र पर एएनएम मुनीजा पत्नी मुस्तफा टीकाकरण सत्र कर रही थी। दोपहर के समय गांव की एक महिला वहां पर आई और उससे टीका लगाने के लिए बोली। उन्होंने उसे दस मिनट बैठने के कहा। वह किसी दूसरी महिला को टीका लगा रही थी। इस पर वह आग बबूला हो गई और मुनीजा को थप्पड़ मारते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उसने वहां पर रखे सरकारी रिकार्ड फाड़ते हुए उनके साथ गाली-गलौच की। वहां पर मौजूद अन्य महिलाओं व मकान मालिक ने उसे बचाया। महिला ने वैक्सीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मुनीजा ने आरोपी महिला के खिलाफ रमाला थाने ...