आगरा, सितम्बर 19 -- सीएचसी के डॉक्टरों पर फिर लापरवाही का आरोप लगा है। पीड़ित के मुताबिक एक माह की मासूम को गलत टीका लगाने से उसकी जान चली गई। परिजनों ने प्रभारी से शिकायत की है। मामले की जांच शुरू हो गई है। ब्लॉक क्षेत्र के नयाबांस निवासी राजकुमार पुत्र महेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी कल्पना ने एक माह पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में ही अपनी बेटी परी को जन्म दिया था। बेटी पांच साल के बेटे के बाद जन्मी थी। एक महीने बाद बेटी को अस्पताल में ही टीका लगना था। बुधवार को सीएचसी पर ही परी को टीका लगा। टीका लगने के बाद से ही उसकी तबीयत खराब हो गई। अस्पताल लेकर आए तो सीएचसी पर कोई डॉक्टर नहीं मिला। बेटी को आगरा एसएन अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सीएचसी प्रभारी को लापरवाही से टीका लगाने की शिकायत की गई है। सीएचसी प...