सासाराम, मई 27 -- डेहरी, एक संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विद्यालयों में लगाए जाने वाले टीका के दौरान मंगलवार को राष्ट्रीय उच्च विद्यालय डिलियां में एक छात्रा टीका लगने के बाद बेहोश हो गई। बेहोश होने पर टीकाकरण कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों ने छात्रा को एम्बुलेंस के माध्यम से डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार न्यू डिलियां निवासी नौवीं वर्ग की छात्रा अंजली कुमारी को एचपीवी टीका लगाया गया। वहीं अन्य छात्राओं को भी टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के बाद अंजली को छोड़ किसी को परेशानी नहीं हुई। अंजली के बेहोश होने पर फौरन उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए डॉ. पंकज ने उसे रेफर कर दिया। लेकिन, उसकी हालत ...