कौशाम्बी, मई 18 -- चरवा थाने के पूरे साझिया गांव में शनिवार शाम दो माह की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि दोपहर में उसे टीका लगाया गया था। शाम को उसकी तबीयत बिगड़ गई और घंटे भर में ही मौत हो गई। थाने पर हंगामा करते हुए परिवारीजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। पुलिस ने परिवारीजनों को समझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्ची की मौत किन कारणों से हुई यह दूसरे दिन रविवार शाम तक साफ नहीं हो सका था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चायल के समसपुर गांव निवासी शिवबाबू ने बताया कि शनिवार को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा था। आशा बहू अनीता देवी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रेमा देवी ने टीकाकरण के लिए मात...