लखनऊ, दिसम्बर 16 -- नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों को पुनः टीकाकरण से जोड़ने के उद्देश्य से प्रदेश में एक दिसंबर से एक माह का विशेष 'टीका उत्सव' अभियान संचालित किया जा रहा है। यह अभियान पूरे दिसंबर तक चलेगा। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजय गुप्ता ने बताया कि अभियान के माध्यम से उन बच्चों तक पहुंचना सुनिश्चित किया जा रहा है, जो अब तक नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए हैं। उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयासों के बावजूद यू-विन पोर्टल पर अपेक्षित उपलब्धि नहीं दिख रही थी, इसी को ध्यान में रखते हुए इस विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। अभियान के तहत जीरो डोज, पेंटा-1 तथा मीजल्स-रूबेला (एमआर) की छूटी खुराकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही, सभी टीकाकरण सत्रों में यू-विन पोर्टल पर पंजीकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। डा. गुप्ता ने बताया कि जीरो डोज वे बच...