देवरिया, दिसम्बर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गठित पेशेंट स्टेक होल्डर प्लेटफार्म के सदस्य अब बुधवार व शनिवार को जिले में संचालित हो रहे टीका उत्सव में भी अपनी भागीदारी निभाकर छूटे बच्चों का टीकाकरण कराने में सहयोग कर रहे हैं। टीका उत्सव पर टीके से वंचित बच्चों के घरों में जाकर उन्हें बुलावा पर्ची देकर उन्हें टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वहीं फाइलेरिया बीमारी से बचाव के साथ बच्चों को 12 बीमारियों से बचाने के लिए लगने वाले टीके के बारे में भी जागरूक कर रहे हैं। सत्र पर गर्भवती को सही पोषण के लिए उचित खान-पान की सलाह भी दी जा रही है। सीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले के दो ब्लॉक पथरदेवा, भटनी व भलुअनी ब्लॉक में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर ...