हापुड़, दिसम्बर 28 -- हापुड़। जनपद हापुड़ के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने टीका उत्सव के तहत आनाकानी वाले परिवारों के 2889 बच्चों का टीकाकरण किया है। यह टीके बच्चों को एक दिसंबर से जागरूक करके लगाये जा रहे हैं। टीका उत्सव पूरे दिसंबर माह चलेगा। एक दिसंबर को शासन के आदेश पर जिले में टीका उत्सव शुरू हुआ था। इस उत्सव के तहत ऐसे 4672 बच्चों को टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिनके परिवार टीकाकरण से आनाकानी करते थे। ये बच्चे बार बार टीकाकरण से छूट रहे थे। अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्लॉन बनाकर ऐसे परिवारों के बच्चों को जागरूक किया। समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, सभासदों का सहयोग लिया। परिवारों को जागरूक करके उन्हें टीके के फायदें बताएं गए। अब तक जिले में उक्त अभियान के तहत 2889 बच्चों को टीके लगाये जा चुके हैं। सभी बच्चों की उ...