बहराइच, नवम्बर 29 -- बहराइच, संवाददाता। बच्चों को जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से जिले के सभी ब्लॉक अधीक्षकों को शनिवार को सीएमओ सभागार में टीका उत्सव कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षित किया गया। सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने बताया कि दिसंबर माह टीका उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में 0-5 वर्ष आयु वर्ग के सभी ड्यू और छूटे हुए बच्चों की पहचान कर शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करेंगी। प्रत्येक टीकाकरण सत्र को थीम आधारित ढंग से सजाया जाएगा तथा लाभार्थियों को एक दिन पहले व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर माता-पिता को टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूक करें। क्षेत्रीय कार्यकर्ता बच्चों की आईडी और मोबाइल नंबर के साथ यूविन ...