अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ, वरिष्ठ संवाददाता। हिन्दुस्तान समाचार पत्र के स्वच्छता अभियान के तहत गुरुवार को रामघाट रोड टीकाराम इंटर कालेज में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर निगम, अर्बन एनवाइरोटेक व सुखमा संस के कर्मचारियों ने कालेज में छात्राओं को स्वच्छता का संदेश दिया। अर्बन की टीम ने शिक्षिकाओं व छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कूड़ा संकलन व पृथक करने के बारे में जानकारी दी। नगर निगम, अर्बन सुखमा संस की टीम ने छात्राओं को शपथ दिलाने के बाद कालेज परिसर व रामघाट रोड पर व्यापक सफाई अभियान चलाया। बारिश के बाद सड़क पर बहकर आए कचरे को स्वच्छता मित्रों ने झाड़ू लगाकर साफ किया। इसके बाद अर्बन की टीम ने कूड़े के ढेर को वाहनों में भरवा कर मथुरा रोड निस्तारण प्लांट पर पहुंचाया। टीकाराम कालेज के प्रांगण के अलावा रामघाट रोड पर गांधी आई अस्पताल...