मुंगेर, अक्टूबर 8 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड अंतर्गत टीकारामपुर पंचायत स्थित गंडक नदी में संचालित छोटी नाव पर 50 से 60 लोगों को बैठाया जा रहा है। जिसके कारण गंडक नदी में किसी भी समय हादसा हो सकता है। फिलहाल टीकारामपुर के विभिन्न टोला के लोग मानसी बाजार जाने के लिए गंडक नदी पार करने के लिये नाव का सहारा लेते हैं। सड़क बाढ़ का पानी से डूबे रहने के कारण मजबूरी में लोग नाव से मानसी पहुंचते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अधिक पैसे कमाने के चक्कर में नाव मालिक लोगों को ठूस ठूस कर छोटी सी नाव में बैठा लेते हैं। इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है। ग्रामीणों ने ओवरलोडिंग नाव पर अविलंब रोक लगाए जाने की मांग की है। पहले भी हो चुकी दुर्घटनाः 18 अगस्त 2013 को बाढ़ प्रभावित जाफरनगर पंचायत के सीताचरण से सुबह आठ बज...