मुंगेर, फरवरी 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सदर प्रखंड अंतर्गत गंगापार टीकारामपुर में शुक्रवार को अगलगी की घटना में 14 घर जल कर राख हो गए थे। अग्निकांड में घर सहित सारा सामान जल कर राख हो जाने के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश थे। रविवार को अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी प्रीति कुमारी के आदेश पर सभी 14 पीड़ित परिवार को प्रति परिवार 12-12 हजार रुपए का चेक और पॉलीथीन शीट वितरित किया गया। राजस्व अधिकारी प्रभात कुमार ने पीड़ित परिवारों को चेक सौंपा। अंचलाधिकारी ने बताया कि आपदा विभाग की ओर से प्रत्येक पीड़ित परिवार को फिलहाल राशन व कपड़ा के लिए आपदा के तहत 12-12 हजार का चेक उपलब्ध कराया गया है। झोपड़ी निर्माण के लिए अलग से 8-8 हजार रुपया प्रति परिवार उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर पंचायत प्रतिनिधि राजीव रंजन, सरपंच शिवनंदन महतो के अल...