पूर्णिया, जून 12 -- रूपौली, एक संवाददाता। टीकापट्टी थानाक्षेत्र के गरीब घाट स्थित महेंद्र मेघा फ्यूल सेंटर के सामने खड़े मक्का लोड ट्रैक्टर के मालिक सह चालक को हथियारबंद अपराधियों ने बंधक बना लिया और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। यह घटना मंगलवार की रात लगभग ढाई बजे हुई। अपराधियों ने ट्रैक्टर मालिक को अपने साथ पूरी रात घुमाते हुए सुबह में श्रीमाता बहियार स्थित एक केला के खेत में हाथ-पैर बांधकर छोड़ दिया। पीड़ित ट्रैक्टर मालिक उमेश महतो मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थानाक्षेत्र के देवेल गांव का रहने वाला है। उसने बताया कि मंगलवार को मजौरा बाजार से एक मक्का व्यापारी के 270000 रुपया का 213 बैग मक्का ट्रैक्टर पर लोड कर कुर्सेला रैक प्वाइंट जा रहे थे। रात के दस बजे पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे। गाड़ी खड़ी कर पास के होटल में खाना खाकर ट्रेलर पर मक्के की ...