दरभंगा, जून 30 -- अलीनगर। थाना क्षेत्र के टीकापट्टी गांव में रविवार की सुबह शौच के लिए गए प्रकाश लाल देव (45) की मौत फकीरना बाध में बिजली खंभे के संपर्क में आने पर करंट लगने से हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि प्रकाश सुबह करीब साढ़े सात बजे पत्नी से यह कहकर निकले थे कि खेत की ओर ही शौच को जा रहे हैं। वहां धान के बिचड़े की स्थिति भी देख लेंगे। इधर, पत्नी रूना देवी सहित बच्चे खाना बनाने एवं अन्य गृह कार्य में व्यस्त हो गए। करीब आधे घंटे के बाद ही खेत की ओर से एक किसान ने उनकी मौत होने का शोर मचाया। देखते ही देखते में वहां दर्जनों लोग जमा हो गए। प्रकाश बोरिंग के बगल की मेड़ पर मौजूद पोल के अर्थिंग तार के संपर्क में आने से मूर्छित पड़े थे। परिजन आनन-फानन में उन्हें अलीनगर सीएचसी ले गये। वहां चिकित्सकों ने प्र...