आरा, जुलाई 22 -- अगिआंव। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगिआंव में मंगलवार को टीकाकारण को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनर के रूप में आये भोजपुर एसएमओ डॉ आशीष कुमार ने टीकाकरण से संबंधित विस्तार से सारी बारीकियां बताई व कई निर्देश दिए। इस दौरान प्रखंड के सभी स्वास्थ्य उप केंद्र के कर्मी व एएनएम मौजूद रहीं। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अबोध कुमार, हेल्थ मैनेजर राकेश पांडे, बीएमसी मनोज कुमार व जिले के विभिन्न प्रखंड से आये डब्लूएचओ से श्याम चतुर्वेदी, प्रमोद कुमार, विनेश कुमार सहित अन्य भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...