सिद्धार्थ, फरवरी 25 -- सिद्धार्थनगर। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने मंगलवार को नौगढ़ क्षेत्र के पंचायत भवन महदेवा खुर्द पर आयोजित बीएचएनडी दिवस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीकाकरण स्थल पर सीएचओ के न होने पर स्पष्टीकरण तलब किया है। डीएम ने टीकारण स्थल पर पहुंच कर गर्भवती महिलाओं की सभी प्रकार की जांच के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ड्यू लिस्ट, एचआरपी रजिस्टर देखा। साथ ही गर्भवती महिलाओं की होनी वाली जांच से संबंधित रजिस्टर को भी देखा। मौके पर सीएचओ के उपस्थित न रहने पर नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री सैम मैम बच्चों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाई। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...