फरीदाबाद, सितम्बर 26 -- फरीदाबाद। तिगांव सीएचसी में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। मंत्री राजेश नागर ने शिविर का उद्घाटन किया और कहा कि बच्चों को टीकाकरण से पोलियो, टीबी, काली खांसी, निमोनिया, रुबेला जैसी बीमारियों से बचाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण करवाएं। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। नागर ने बताया कि सभी टीके सरकारी अस्पतालों और केंद्रों पर मुफ्त उपलब्ध हैं। शिविर में डॉक्टरों और जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...