मधुबनी, जुलाई 12 -- लखनौर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शनिवार को छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर का टीका लगाया गया। टीकाकरण का शुभारंभ एच एम नरेश झा तथा डॉ इन्द्रजीत राम ने फीता काट कर किया। मौके पर डॉ इन्द्रजीत राम ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 वर्ष के बच्चियों को सरकार के द्वारा टीका लगवाया जा रहा है।एक टीका ले लेने से बच्चियों को गर्भाशय कैंसर से संभावित खतरे से मुक्ति मिल जाएगी। डॉ राम ने कहा कि यह टीका प्रमाणित व सुरक्षित है। मध्य विद्यालय लखनौर के छात्राओं को भी सर्वाइकल कैंसर का टीका लगाया गया।एच एम नरेश झा ने कहा कि विद्यालय के पांच छात्राओं ने टीका लगवाने से इन्कार की। टीका नहीं लेने वालों में वर्ग 8 की छाया कुमारी, नगीना परवीन, लक्ष्मी कुमारी,वर्ग 7 की अंजली कुमारी एवं वर्ग 6 क...