औरैया, दिसम्बर 2 -- सहार, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिसंबर माह को टीकाकरण उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। एक से 31 दिसंबर तक चलने वाले इस विशेष अभियान का लक्ष्य नियमित टीकाकरण से छूटे सभी बच्चों को सुरक्षा कवच प्रदान करना है। अधिकारी स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक सहयोग की अपील की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि टीकाकरण बच्चों के जीवन की सुरक्षा की ढाल है, इसलिए हर अभिभावक का दायित्व है कि वे अपने बच्चों को पूरा टीका अवश्य दिलाएं। उन्होंने बताया कि जिले में करीब 10 हजार बच्चे ऐसे चिन्हित हुए हैं, जो अब तक किसी न किसी टीके से वंचित हैं। टीका उत्सव के दौरान ऐसे सभी बच्चों को नियमित सत्रों पर टीकाकरण कराया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ड...