श्रावस्ती, मई 29 -- जमुनहा,संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में जमुनहा तहसील में कुछ परिवारों के लोगों ने टीकाकरण कराने से मना कर रहे हैं। इसकी शिकायत मिलने पर प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसे लेकर जमुनहा तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी जमुनहा संजय राय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें ग्राम प्रधान, कोटेदार, एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। जिसमें परिवारों को मनाने के लिए टीम गठित की गई है। एसडीएम ने ग्राम प्रधानों और कोटेदारों को घर-घर संपर्क कर सहयोग बढ़ाने के निर्देश दिए और कहा कि टीकाकरण जनस्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बैठक में सीएचसी अधीक्षक ठाकुर दास, एडीओ पंचायत द्विगविजय सिंह, सीडीपीओ विवेक कुमार शाही, यूनिसेफ के डीएमसी अमित श्री...