बिजनौर, जनवरी 29 -- सदर तहसील क्षेत्र में टीकाकरण से इनकार करने वाले परिवारों के लिए अब विशेष प्लान बनेगा। ऐसे सभी परिवारों की सूची तैयार करते हुए अवरोध दूर कराएंगे। एसडीएम सदर ने इसके लिए स्वास्थ्यकर्मियों को अलग से निर्देश दिए हैं, कि भविष्य में ऐसे परिवार के सामने आने पर उसकी सप्ताह भर के भीतर ही जानकारी उपलब्ध कराएं। अज्ञानता व जहालत के चलते आज भी ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो अपने बच्चों का टीकाकरण करने पहुंची टीम को वापिस लौटा देते हैं। कोई बहाने बना देता है कि अभी बच्चा यहां नहीं है अथवा कुछ सीधे ही कह देते हैं कि उन्हें कोई टीका नहीं लगवाना, जबकि यह बच्चों की 10 से अधिक जानलेवा बीमारियों से रक्षा करते हैं। सरकार का जोर है कि शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण हो, ताकि इन्हें इन जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके। बिजनौर तहसील में इस समय मो...