आगरा, मई 1 -- जनपद के सोरों व कासगंज ब्लॉक में हुई राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में चार एएनएम के अनुपस्थित रहने पर एडी चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने नाराजगी जताई है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को संबंधित एएनएम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि गुरुवार को अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की अध्यक्षता में विकासखंड सोरों एवं कासगंज में महिला स्वास्थ्य कार्यकत्री, एचबी तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की गई। इसमें टीडी वैक्सीन, मीजल्स रूबेला के अभियान पर गहनता से समीक्षा की गई और टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को जुटने के निर्देश दिए। बैठक में विकास खंड सोरों की एएनएम ऊषा रानी, स्नेहलता, साधना, नीरज अनुपस्थित रहीं। इन...