हाथरस, जुलाई 27 -- हाथरस। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी/डीआईओ डॉ. एमआई आलम द्वारा शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी के बिजलीघर स्थित गुनगुन कॉलोनी में आयोजित टीकाकरण सत्र का औचक निरीक्षण कियात्र सत्र पर एएनएम कविता और आशा निशा उपस्थित मिलीं। एएनएम के पास अपडेटिड ड्यूलिस्ट एवं समस्त लॉजिस्टिक उपलब्ध थी।आशा द्वारा बुलावा पर्ची का वितरण नहीं किया गया था। एएनएम एवं आशा के पास अपडेटिड ड्यूलिस्ट मौजूद थी। सत्र स्थल पर फ्ररंटोमीटर, बच्चों की वजन मशीन, गर्भवती महिलाओं की जोच हेतु कोई भी व्यवस्थान हीं थी। ऐसे 06 माह से 5 वर्ष तक के बच्चे। जिन्हें आयरन फॉलिक एसिड दिया जाना है की ड्यूलिस्ट नहीं थी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए गर्भवती महिलाओं की समस्त जांच हेतु उचित व्यवस्था करने और 06 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों की अपडेट...