रामपुर, मई 16 -- जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत सीएमओ डा. एसपी सिंह ने नगरीय क्षेत्र के विभिन्न टीकाकरण सत्रों पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। टीकाकरण सत्र पर अनुपस्थित मिलीं एएनएम का सात दिन का मानदेय काट दिया। सीएमओ ने तिलक कालोनी में आयोजित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। जहां पर एएनएम लक्ष्मी आर्या टीकाकरण सत्र पर अनुपस्थित पाई गईं, जिसके लिए उन्होंने एएनएम का सात दिन का मानदेय काटे जाने के निर्देश दिए हैं। मोहल्ला राजद्वारा, सर्राफा बाजार में आयोजित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। यहां पर स्टाफ मौजूद मिला था। मोहल्ला आसरा कॉलोनी व नूर महल में टीकाकरण सत्र पर भी एएनएम और आशा उपस्थित मिली थीं। आसरा कालोनी में टीकाकरण सत्र पर 24 टीकों के सापेक्ष तीन टीके ही लगाए गए। इसके साथ ही नूर महल में ...