हाथरस, अगस्त 28 -- हाथरस। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी/डिप्टी सीएमओ डॉ.एमआई आलम व वीसीसीएम दिनेश सिंह द्वारा बुधवार को सादाबाद ब्लॉक के गांव अंता गढ़ी में स्थित पथवारी मंदिर पर आयोजित नियमित टीकाकरण सत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एएनएम पूजन शर्मा, आंगनबाड़ी गायत्री और आशा कुसुम उपस्थित मिली। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आशा द्वारा पूर्व में बुलावा पर्ची का वितरण नहीं किया गया। ना ही शून्य से 5 वर्ष के बच्चों की लिस्ट सत्र स्थल पर मौजूद नहीं मिली। आशा द्वारा मदर मीटिंग का आयोजन भी नहीं किया गया। एएनएम के पास पूर्व में लगे टीकाकृत बच्चों की सूची उपलब्ध नहीं थी। शून्य से 5 वर्ष के बच्चों की सूची नहीं थी और अपडेटिड ड्यूलिस्ट भी नहीं थी। ई-कंवच एवं यूविन पोर्टल पर एएनएम द्वारा लाभार्थियों की प्रविष्टि ससमय अंकित की जा रही थी। जिस पर ...