उरई, नवम्बर 14 -- उरई। डीएम राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आरसीएच और एचएमआईएस पोर्टल पर लंबित डेटा को वर्क प्लान के अनुसार नियमित रूप से अपडेट किया जाए, ताकि वास्तविक प्रगति का सही आकलन हो सके। एचआरपी कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए डीएम ने छिरिया, कदौरा, बाबई और उरई अर्बन क्षेत्र के बघौरा तुफैलपुरवा में चिन्हीकरण प्रगति अत्यंत कम पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। समीक्षा में डकोर, पिण्डारी, नदीगांव, माधौगढ़, छिरिया, बाबई और कदौरा ब्लॉकों की भौतिक प्रगति सबसे कम पाई गई। बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण और परिवार कल्याण कार्यक्रमों की धीमी प्रगति पर फटकार लगाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...