अलीगढ़, नवम्बर 20 -- अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा संचालित रेडियो नारद एवं स्मार्ट एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में गांव श्योरा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव के आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में टीकाकरण के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की गई। कार्यक्रम में बच्चों को हरी सब्जियां, मौसमी फल, दाल, गुड़, चने और दूध को शामिल करने की सलाह दी गई। रेडियो नारद की टीम नीलकंठ तिवारी व याशिका गुप्ता ने ग्रामीणों व बच्चों से संवाद किया। मंगलायतन में इंडस्ट्रियल फार्मेसी पुस्तक का विमोचन अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ फार्मेसी के सहायक प्राध्यापक रामगोपाल सिंह की पुस्तक इंडस्ट्रियल फार्मेसी द्वितीय का विमोचन हुआ। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, ...